चार दिन से लापता महिला का शव बुधवार को कर्बी बाजार में मिला। सदर कोतवाली के सोनेपुर गांव की रहने वाली महिला 19 जून को आधार कार्ड बनवाने के लिए बाजार गई थी। शाम तक वापस नहीं आई तो पति ने कोतवाली में तहरीर दी थी। बुधवार सुबह ओम प्रकाश के घर पुलिस पहुंची। बताया कि तुम्हारी पत्नी जिला अस्पताल में मौत हो गई है।
ओम प्रकाश का एक बेटा और एक बेटी है। ओम प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी का मोबाइल, आधार कार्ड और बच्चों के आधार कार्ड गायब हैं। उसकी मौत का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। उसने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि महिला बाजार में गंभीर हालत पर पड़ी थी। जिसे डायल 112 जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। अभी तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ