आगरा में सोमवार देर शाम दो समुदायों में मारपीट और पथराव हो गया। इसमें आठ लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था। उसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों समुदाय लोग आमने-सामने आ गए।
पुलिस ने बताया कि आजमपाड़ा इलाके में अमजद रिक्शा ट्राली पर अपनी भैंसों के लिए चारा लेकर आ रहा था। इस दौरान संकरी गली में हरदम नाम के व्यक्ति के घर के बाहर चार बाइक खड़ी की थीं। ट्राली न निकल पाने पर अमजद ने हरदम से बाइक हटाने के लिए कहा। इस दौरान हरदम को गाड़ी हटाने में देरी हुई तो अमजद ने उन्हें गाड़ी इस तरह से न खड़ी करने को कहा। इसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई हो गई।
साभार- भास्कर
0 टिप्पणियाँ