Banner

विधवा महिला ग्राम प्रधान के साथ घर में घुसकर छेड़खानी, एसपी से की शिकायत

  विधवा महिला ग्राम प्रधान के साथ घर में घुसकर छेड़खानी, एसपी से की शिकायत

जनपद बांदा में निर्वाचित विधवा महिला ग्राम प्रधान के साथ छेड़खानी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला प्रधान ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।



पीड़िता ने बताया कि वह तहसील बबेरू के अंतर्गत एक गांव की निर्वाचित प्रधान है। 21 जून 2022 को मैं अपने घर पर थी। उसी समय गांव का जय किशोर पुत्र ननकू विश्वकर्मा मेरे घर के अंदर आया और बुरी नियत से मुझे पीछे से पकड़ लिया और छेड़खानी करते हुए पलंग पर पटक दिया। उसी पलंग मेरा 12 वर्ष भी पुत्र सो रहा था। मेरे चीखने पर उसकी नींद खुल गई। मेरे साथ हो रही जबरदस्ती के कारण वह भी चीखने चिल्लाने लगा। जिससे वह मौके से भाग गया। जाते जाते शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता के मुताबिक मैंने घटना की जानकारी उसी समय थानाध्यक्ष बबेरू को फोन पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की, लेकिन न तो आरोपी को पकड़ा गया और न ही घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।



साभार- बुंदेलखंड न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ