Banner

किसी ने दाल पीसी, कोई ट्रैक्टर-बैलगाड़ी से निकला:MP में चुनाव प्रचार की अजब-गजब तस्वीरें; यहां तो एक बिल्डिंग पर सभी प्रत्याशी

 मध्यप्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव का शोर थम गया है। इससे पहले मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान प्रचार के अलग-अलग रंग भी देखने को मिले। किसी ने मंदिर में मत्था टेका तो किसी ने चक्की चलाकर दाल पीसी। कोई पेड़ के नीचे ही खाने का टिफिन खोलकर बैठ गया। वहीं, लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार करते हुए भी नजर आया। भोपाल, गुना, टीकमगढ़, रीवा समेत कई जिलों से ऐसी तस्वीरें देखने को मिली।



रतलाम जिले के रोजाना गांव में तो एक शख्स ने अपनी बिल्डिंग पर सरपंच के सभी उम्मीदवारों के पोस्टर-बैनर लगा दिए। ताकि, किसी की कोई नाराजगी न रहे। भोपाल में प्रत्याशियों को जो चुनाव चिह्न मिले, उन पर प्रचार किया गया। ट्रैक्टर पर पति-पत्नी दोनों प्रचार पर निकले। ऐसी ही तस्वीरें इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में भी सामने आई है।



साभार- भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ