Banner

Panna: मंडला टूरिज्म क्षेत्र में एक साथ दिखे तीन बाघ, गर्मी से राहत पाने शावकों संग पानी में मस्ती करती दिखी बाघिन

पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला टूरिज्म क्षेत्र में पर्यटकों को एक साथ तीन बाघ नजर आए। बाघिन पी-151 अपने शावकों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में अठखेलियां करती नजर आई।



पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है, यहां करीब 75 से भी ज्यादा बाघ हैं। देश के कोने-कोने से हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक बाघों की दीदार करने के लिए मध्य प्रदेश पहुंचते हैं। हाल ही में पन्ना टाइगर रिजर्व से एक रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। मंडला टूरिज्म क्षेत्र में मंगलवार दोपहर पर्यटकों ने एक साथ तीन बाघों को देखा और इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद किया। 

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून के सक्रिय होने से बारिश हो रही है, लेकिन जिन हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है वहां भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वन्य जीव भी गर्मी से परेशान हैं। मंगलवार को पर्यटकों ने बाघिन पी-151 को उसके दो शावकों के साथ कैद किया, पहले बाघिन को जंगल से गुजरते देखा इसके बाद गर्मी से राहत पाने के लिए बाघिन शावकों के साथ पानी से भरे एक छोटे पोखर में मस्ती करती दिखी। इस अद्भुत नजारे को पर्यटकों ने कैद किया। बाघिन का बच्चों के साथ जंगल में घूमते और पानी में अठखेलियां करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि  पर्यटकों को एक साथ तीन बाघ दिखे हैं, जिसमें एक बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए पानी के पास अठखेलियां कर रही थी। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब एक साथ लोगों को तीन बाघ दिख जाएं।



साभार- अमर उजाला 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ