बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे दुकान पर पूरी तरह तैयार हो गया है। अब बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जुलाई को लोकार्पण का इंतजार है। फाइनल फेसिंग के बाद सरकार ने इसमें सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सारे इंतजाम किए हैं। इसमें सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 सीओ और 128 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इनमें सेना और पुलिस के जवान हैं। साथ ही 12 इनोवा गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई है जो 24 घंटे एक्सप्रेस वे में फर्राटा भरते हुए यहां से गुजरने वाली वाहनों पर पैनी नजर रखेंगी। किसी अप्रिय घटना होने पर पुलिस एक्शन में आ जाएगी।
यूपीडा के सहायक अभियंता एस के यादव ने बताया कि एक्सप्रेस वे में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। एक्सप्रेस वे के प्रत्येक 50 किलोमीटर एरिया को एक खंड बनाया गया है। जिसमें सुरक्षा के लिए 24 आर्मी के सिपाही, तीन पुलिसकर्मी और एक सीओ स्तर के अधिकारी की तैनाती होगी। सेना के जवान रिटायर्ड कर्मी होंगे। इनकी तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी, एक शिफ्ट 8 घंटे की रहेगी। फिलहाल 128 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 12 इनोवा गाड़ियां लगाई गई है। जो लगातार इस एक्सप्रेस वे में दौड़ती रहेंगी और इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर पैनी नजर रहेगी। इन सुरक्षाकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी ताकि इसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए।
296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर इटावा होते हुए कुदरौल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। यहीं से एक्सप्रेस-वे दिल्ली से जुड़ेगा। इसमें शामिल बुंदेलखंड के पांच जिलों सहित सभी सातों जिलों के 200 से भी ज्यादा गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। बुंदेलखंड के 150 से ज्यादा गांव भी शामिल हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा, लेकिन फिलहाल पक्की सड़क सिर्फ चार लेन की होगी। इनकी चौड़ाई 110 मीटर होगी। दो लेन बाद में विस्तारित किए जाएंगे। पैदल चलने वाले राहगीरों और पशुओं के लिए अंडरपास भी बनाया गया है।
4 रेलवे ओवर ब्रिज
14 लंबे पुल
6 टोल प्लाजा
7 रैंप प्लाजा
266 छोटे पुल
18 फ्लाईओवर
कुल लंबाई 296 किमी
कुल लागत 14849.09 करोड़
12 पेट्रोलिंग वाहन तैनात होंगे
3.75 मीटर सर्विस रहेगी
0 टिप्पणियाँ