चित्रकूट डीएम ने एयरपोर्ट का किया निरिक्षण बोले मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द कराएं कम्पलीट
डीएम ने देवांगना एयरपोर्ट का किया निरीक्षण जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को देवांगना एयरपोर्ट पहुंच कर रनवे, रोड, एटीसी सेंटर ,बाउंड्री वाल, रेशा, कार पार्किंग, पावर स्टेशन, वाटर टैंक, पेरिफेरल रोड, टर्मिनल बिल्डिंग, एवं रनवे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो अवशेष कार्य बचे हैं उसे गुणवत्तापूर्ण एवं शासन की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी (राजस्व एवं वित्त) कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिला अधिकारी राजबहादुर, अंकित सिंह असिस्टेंट मैनेजर एयरपोर्ट, अतुल प्रकाश जनरल मैनेजर एयरपोर्ट आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ