Banner

चित्रकूट में गायत्री शक्तिपीठ में होगी बैठक:हरिद्वार से पहुंचेंगे शांतिकुंज प्रमुख डॉ चिन्मय पंड्या, करेंगे मार्गदर्शन

 गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट में उप जोन चित्रकूट के जिला समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के डॉ चिन्मय पंड्या के संभावित कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। सभी जिला समन्वयकों की आयोजन समिति बनाई गई। जिसके माध्यम से युवा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने का मांग पत्र शांतिकुंज भेजा गया है।



सभी कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारियां गायत्री शक्तिपीठ के संरक्षक डॉ राम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आने वाले डॉ चिन्मय पंड्या सभी कार्यकर्ताओं से बैठकर मंथन करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित होंगे।सभी जिला समन्वयक को बैठक में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में यह रहे मौजूद इस बैठक में वाराणसी जोन समन्वयक प्रसेन सिंह,स्थानीय उपजोन समन्वयक डॉक्टर राम नारायण त्रिपाठी, जोन समन्वयक राममिलन पाठक एवं रमाशंकर द्विवेदी तथा जिला समन्वयक प्रयाग अशोक कुमार, बांदा जिला समन्वयक बांदा, जिला समन्वय रामू खरे कौशांबी, समन्वयक घनश्याम सिंह चित्रकूट, जिला समन्वयक भवानी दीन यादव, चुन्नीलाल विश्वकर्मा, प्रमोद पटेल, आओ गढ़े संस्कार वान पीडी की उप जोन समन्वयक सुधा तिवारी, जिला समन्वयक सविता पुष्पा शर्मा, विमला गुप्ता, कमलेश कुमार त्रिपाठी, राम जानकी शुक्ला, रवि गुप्ता, रामशरण शास्त्री आदि महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अखिल विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री वर्तमान में अखिल भारतीय दायित्व में कमलनयन की भी उपस्थित रही।



साभार- भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ