Banner

छतरपुर पंचायत कार्यालय में शराब पार्टी करने पर कार्रवाई, सहायक और चौकीदार निलंबित

छतरपुर जनपद पंचायत कार्यालय में शराब पार्टी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 2 हरिशंकर सेन को पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सहायक और चौकीदार का कार्यालय में बैठकर शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने जनपद पंचायत छतरपुर के सहायक ग्रेड-2 हरिशंकर सेन को कार्यालय में पीने और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मिलने के बाद निलंबित किया है। मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत कदाचार की श्रेणी में होने से निलंबन की कार्रवाई हुई है।

जनपद पंचायत छतरपुर में मंदिरा पीने पर चौकीदार भी निलंबित सीईओ जिला पंचायत छतरपुर ए.बी. सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय छतरपुर के चौकीदार रामबगस रैकवार को भी इस मामले में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ