Banner

महिला पहलवान को देख पीछे हट गए पुरुष पहलवान, कोई नहीं कर पाया हिम्मत

दतिया जिले में हुआ कुश्ती का दंगल...। हजारों लोगों ने लिया दंगल का मजा...। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र भी हुए शामिल...।

दतिया। जिले के खमेरा गांव में आयोजित दंगल में सौ से ज्यादा कुश्तियां हुईं। दूर-दूर से आए पहलवानों ने दांवपेंच आजमाए। राजस्थान से आई एक महिला पहलवान को देख ग्वालियर का एक पहलवान मैदान में कुश्ती लड़ने नहीं आया। उसे दंगल के आयोजक बुलाते ही रहे।



खमेरा में सिद्ध बाबा के स्थान पर हर साल मेला लगता है। इस बार भी लगा। दो दिन तक दंगल चला। इसमें विभिन्न शहरों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। उस वक्त अजीब स्थिति बन गई जब राजस्थान पुलिस की एक महिला उपनिरीक्षक अखाड़े में खड़ी थी। पहले एक ग्वालियर के पहलवान ने कुश्ती के लिए हाथ मिला लिया, लेकिन कुछ देर बाद ही पीछे हट गया और भाग निकला।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत आयोजन समिति के सदस्य बुलाते ही रहे लेकिन वह वापस नहीं आया। जीतने वाले पहलवान को 11 हजार रुपए का इनाम था, लेकिन बिना लड़े ही महिला उपनिरीक्षक मोनू तोमर को सात हजार का इनाम मिल गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ