चित्रकूट। मां कालिका देवी स्पोर्ट ग्राउंड पुरवा तरौंहा में खेले जा रहे क्रिकेट चैलेंज कप के लीग मैच मे क्षेत्र एकादश बरवारा ने आजाद स्पोर्टिंग क्लब सीतापुर की टीम को तीन विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद स्पोर्टिंग क्लब सीतापुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में कुल 81 रन बनाये। सीतापुर के आसिफ और आलोक ने सर्वाधिक 24 व 11 रनों का योगददान दिया। क्षेत्र एकादश बरवारा के जानकी शरण पांडेय ने पांच, ओलंगा ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्षेत्र एकादश बरवारा की टीम ने तीन विकेट शेष रहते तालिब के 20, विजय के 16 रन की पारी के बदौलत आसानी से मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 5 विकेट बनाने वाले जानकी शरण पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच की शुरुवात मुख्य अतिथि इमाम हसन ने खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरेलाल गौतम, मोहनलाल प्रधान, अरविंद जोशी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ