Banner

Jhansi News: सप्ताह भर में फ्लड लाइटों से रोशन होगा एस्ट्रोटर्फ, होंगे डे नाइट हॉकी मैच

 झांसी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ के चारों और 11 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से फ्लड लाइटें लगाई गई हैं। सप्ताह भर के भीतर ही लाइटों को शुरू कर डे नाइट मैच खेलने की व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।



मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ पर बेहतरीन रोशनी बिखेरने के लिए एक पोल पर पांच सौ वाट की 24 लाइटें लगाई गई हैं। इसके संचालन के लिए स्टेडियम में 315 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं बैकअप के लिए 320 केवीए का डीजी सैट लगाया गया है। एस्ट्रोटर्फ के चारों पोलों को खड़ाकर लाइटें लगा दी गई हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के कमरों में डेढ़ टन क्षमता के 11 एसी लगाए गए हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग रिंग, रिसलिंग मैट, ओलंपिक वेट लिफ्टिंग स्टैंड, प्लेटफार्म जिम्नास्टिक मैट, जूडो मैट की व्यवस्था कर दी गई है। निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। एक सप्ताह के भीतर ही लाइटों को शुरू कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि स्टेडियम में फ्लड लाइटें को स्थापित कर दिया गया है। सप्ताह भर के भीतर ही लाइटों को शुरू कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ