ललितपुर। ब्लॉक बार मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द हड्डी व फैक्चर रोगियों को डिजिटल एक्स-रे जांच की सुविधा मिलेेगी। इसके लिए अस्पताल में डिजिटल मशीन स्थापित की जा रही है। सिविल कार्य पूरा हो गया है। विद्युतीकरण का काम होना शेष है। मार्च महीने से मरीजों की एक्स-रे जांच प्रारंभ हो जाएगी। डिजिटल एक्स-रे मशीन की लागत 13 लाख रुपये है।
एक्स-रे जांच के अभाव में क्षेत्र के मरीजों को जिला मुख्यालय पर आना पड़ता है। ऐसे में कई बार समय से अस्पताल न पहुंचने पर दूसरे दिन आना पड़ता है। कई मरीजों को आपात स्थिति में निजी जांच केंद्र पर जाना पड़ता है। जहां पर अधिक पैसे चुकाना पड़ रहे हैं। कई निर्धन मरीज अधिक परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब मरीजों को जल्द ही सीएचसी पर ही डिजिटल एक्स-रे जांच के लिए मुख्यालय या अन्य स्थान पर नहीं जाना होगा। अस्पताल में 13 लाख रुपये की लागत से डिजीटल एक्स-रे मशीन लगाई जा रही है। बार सीएचसी में अब तक मरीजों को पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलती है। जहां पर सामान्य जांचों की सुविधा ही मुहैया कराई जा रही है, लेकिन कई जांचों के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट को दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं हड्डी व फैक्चर के मरीजों को एक्स-रे जांच की सुविधा नहीं थी।
तालबेहट व मड़ावरा में है एक्स-रे जांच की सुविधा
जिले में सभी ब्लॉकों पर उपचार व जांच की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए गए है। इनमें ब्लॉक तालबेहट व मड़ावरा में एक्स-रे जांच की सुविधा है। जो पुरानी मशीनों से की जा रही है, इससे माइनर फैक्चर नजर तक नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा महरौनी, बिरधा, जखौरा और बार में जांच की सुविधा नहीं थी। अब बार में शुरू हो रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार में डिजिटल एक्स-रे जनप्रतिनधि के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है। मार्च माह में मरीजों को जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। - डॉ. जेएस बक्शी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी
0 टिप्पणियाँ