कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत सागर जिले में 8 फरवरी तक निःशुल्क कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन से कोविशील्ड वैक्सीन के डोज जिले को मिल चुके हैं। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन के डोज भेजे गए हैं। पात्र व्यक्ति 8 फरवरी तक निःशुल्क वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसआर रोशन ने बताया कि शहर में जिला अस्पताल, महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक-1, चमेली चौक पाली क्लीनिक, मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन वैक्सीनेशन 8 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान वैक्सीनेशन में कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए प्रिकॉशन डोज भी नि:शुल्क लगाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ