Banner

झांसी: स्मार्ट सिटी के इम्तहान में देश के बीस शहरों शहरों में शामिल हुई झांसी

 झांसी। स्मार्ट सिटी मिशन की नई रैंकिंग में झांसी ने देश के पहले बीस शहरों में जगह बनाई है। छह महीने पहले वह 46वें नंबर पर रही थी। झांसी की रैंकिंग सभी प्रस्तावित कार्य आरंभ होने एवं कई कार्यों के चरणबद्घ तरीके से पूर्ण होने की वजह से सुधरी है। निगम अफसरों का दावा है कि नई रैकिंग में झांसी पहले दस शहरों में शुमार हो जाएगी।



शहरी विकास मंत्रालय नियमित तौर पर देश भर के सौ स्मार्ट सिटी मेें चल रहे काम के आधार पर रैकिंग तय करता है। अगस्त माह में जारी रैकिंग में झांसी देश भर में 46वें नंबर पर रही लेकिन, नई रैंकिंग में झांसी ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए 20वां स्थान हासिल किया है। उसने प्रयागराज एवं लखनऊ जैसे महानगरों को पीछे करते हुए यह जगह बनाई है। झांसी का यह अब तक का सवश्रेष्ठ प्रदर्शन है स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई पार्क में स्पेस म्यूजियम, लक्ष्मी ताल सुंदरीकरण, जीआईसी मेें मिनी स्टेडियम, नारायण बाग में पाथ वे, साइकिल ट्रैक, स्मार्ट हेल्थ सेंटर, पैथालॉजी जांच केंद्र, झांसी में तलहटी सुंदरीकरण समेत अन्य कई कार्य कराए जा रहे हैं। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के मुताबिक प्रस्तावित काम तेजी ेसे कराए जाने की वजह से रैंकिंग में सुधार हुआ है। सभी काम तयशुदा समय पर पूरा कर लेने पर आने वाले समय में इसमें और सुधार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ