महोबा। भारतीय रोटी बैंक समाजसेवा समिति ने तुर्किये को आर्थिक और राहत सामग्री भेजेगी। पहली खेप में रोटी बैंक में शामिल विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्री दिल्ली स्थित तुर्किये दूतावास में भेजी जाएगी। अन्य लोगों से भी आपदा के समय में मदद करने के लिए प्रेरित किया।
शहर के मिलकीपुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोटी बैंक के संस्थापक हाजी मुट्टन, संरक्षक मनोज तिवारी, सिक्ख समुदाय के सरदार जसपाल सिंह और फादर लाबान मसीह ने सहयोग दिया। भूकंप पीड़ितों के लिए 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ 100 गर्म कंबल, कैप, गर्म मोजे, सेनेटरी पेड समेत भारी मात्रा में खाद्य सामग्री एकत्र की।
रोटी बैंक की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। इससे पहले भी आपदा के समय रोटी बैंक पीड़ितों को मदद पहुंचा चुका है। इस मौके पर विवेक चौरसिया, याकूब खान आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ