माफिया मुख्तार की बहू निखत बानो के मददगार अब बेनकाब होंगे। लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम ने जेल और अन्य स्थानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया है। जेल के सीसीटीवी डीवीआर को पहले ही पुलिस ने सीज कर दिया था। उसको भी शाम ले जाएगी और छंटनी कर निखत व अब्बास के मददगारों को चिह्नित करेगी।
यह टीम सोमवार की रात में जिले में आ गई थी। टीम के विशेषज्ञ मंगलवार करीब छह बजे जिला जेल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के लिए डीवीआर कब्जे में लिया। इसके अलावा उन कैमरों को चिह्नित किया जिससे मददगारों और निखत की गतिविधियों को पकड़ा जा सके। शाम को टीम विकास नगर कपसेठी पहुंची। यहां पर प्रहलाद साहू का घर निखत किराए पर लिए थी।
मकान को जाने वाले रास्ते में गोपी श्यााम शहस्त्रभुज फूड प्रोडक्शन कंपनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल टीम ने किया। इस कंपनी में करीब दो दर्जन कैमरे लगे हैं, जिसमें चार कैमरे सड़क में आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। बताते हैं कि इन कैमरों को फुटेज भी टीम ने जुटाए हैं।
पुलिस का मानना अकेले नहीं रह सकती माफिया की बहू
विकास नगर में प्रहलाद साहू का मकान निखत को सपा नेता फराज खान ने दो जनवरी को दिलाया था। बताते हैं इसमें निखत, एक बुजुर्ग महिला, नौकरानी व चालक रहते थे, लेकिन पुलिस के गले नहीं उतर रहा है कि एक माफिया की बहू बिना सुरक्षा के अकेले रह रही थी।
0 टिप्पणियाँ