मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा देवी के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों मत्था टेकने जाते हैं। भक्तों पर मां की कृपा एक समान बरसती है। मां पीतांबरा देवी के एक भक्त द्वारा बांदा में भी उनका भव्य मंदिर बनवाया गया है। इस मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। यह मंदिर शहर के तिंदवारी रोड बड़ा बाईपास चौराहा के पास बनवाया गया है।
इस मंदिर का निर्माण समाजसेवी राम बहोरी शिवहरे पप्पू भैया व उनकी पत्नी श्रीमती संगीता शिवहरे के द्वारा कराया गया। दो मंजिला इस मंदिर में नीचे साईं बाबा की मूर्ति स्थापित होगी जबकि ऊपर के हिस्से में मां पीतांबरा देवी, शिव परिवार और खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए राम बहोरी (पप्पू भैया) ने बताया कि 18 फरवरी को कलश यात्रा एवं देवी पूजन का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। 19 फरवरी को अग्नि स्थापना एवं जलधिवास कार्यक्रम संपन्न होगा।
20 फरवरी को महा स्नान एवं अन्नधिवास, 21 फरवरी को रथ यात्रा एवं शैय्याधिवास कार्यक्रम संपन्न होंगे। जबकि 22 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भंडारा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात्रि 8 बजे से विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ