Banner

लानत है! हमीरपुर में पुलिस चौकी में खड़ा ट्रक ही हो गया चोरी, इंस्पेक्टर ने ये जानकारी दी

 Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस चौकी में खड़ा ट्रक चोरी हो गया है. इस घटना के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों ARTO ने इस ट्रक को पकड़कर चालान करने के बाद कुछेछा पुलिस चौकी में खड़ा कराया था, जो अब चोरी हो गया है. वहीं, अब पुलिस चौकी के सिपाही द्वारा हमीरपुर सदर थाना कोतवाली में ट्रक चोरी की FIR दर्ज करवाई गई है. आरोप है कि ट्रक को वाहन स्वामी चालक ने मिलकर चुराया है.


अब तक क्या सामने आया

बता दें कि कुछेछा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विमल कुमार ने थाना कोतवाली सदर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 16 फरवरी को एआरटीओ अमिताभ रॉय ने ट्रक (यूपी 78 एचएन 7416) पकड़ के उसका चालान किया था. ट्रक को चौकी के पास पार्किंग में सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था, जो चोरी हो गया है.

17 फरवरी को राजकीय डिग्री कॉलेज (कुछेछा) में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. इसमें सुरक्षा के लिए कॉलेज में पुलिस लगी हुई थी. वहीं जब 17 फरवरी को कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात 8 बजे सभी खड़े वाहनों को चेक किया गया, तो वहां से ट्रक गायब मिला. इसके बाद चौकी के सिपाही ने पुलिस चौकी से ट्रक चोरी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है.

पुलिस ने कही ये बात

सदर थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि ‘वाहन स्वामी संजय सिंह और चालक अजय के विरुद्ध ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.’ मगर पुलिस चौकी में खड़ा ट्रक अचानक से चोरी हो जाने से जिले की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिह्न लगा हुआ है कि आखिर कैसे कोई पुलिस चौकी में खड़ा ट्रक चोरी कर ले जा सकता है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ