Banner

पन्ना को अवैध खनन की राजधानी बनाने के कमलनाथ के बयान पर खनिज मंत्री का पलटवार कहा, उनके तो कार्यक्रम का संचालन ही सबसे बड़ा रेत माफिया कर रहा था

 पन्ना. जिले के अजयगढ़ कस्बा में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए थे कि पन्ना को अवैध खनन की राजधानी बना दिया है। उनके इस बयान से प्रदेशभर में अवैध खनन का मुद्दा गर्माने लगा तो सरकार ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई।



दक्षिण आफ्रीका के दौर से लौटते ही प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री ने यहां पन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, उनका (कमलनाथ) तो पूरा कार्यक्रम ही सबसे बड़े रेत माफिया ने हैक कर रखा था। कार्यक्रम का संचालन ही सबसे बड़ा रेत माफिया कर रहा था। जिसने तत्कालीन एसडीएम द्वारा वाहन पकडऩे पर कब्जे से वाहन छुड़ाकर ले गया था। उसके ऊपर अवैध खनन के अपराध दर्ज हैं। मामले में एफआईआर भी हुई थी।

इसके बाद भी रेत माफिया पर कोई कार्रवाई करने के बजाए इन्हीं कमलनाथ की सरकार ने उस इमानदार महिला अधिकारी का तबादला करा दिया था। उनका (रेत माफिया का) एक वीडिया में भी वायरल हुआ था जिसमें वह बोल रहा था कि तत्कालीन कलेक्टर को महीना देते हैं। सबसे बड़े माफिया को संरक्षण तो इन्हीं के नेता दे रहे हैं। चाहे दिग्विजय सिंह हो, चाहे कमलनाथ हों। इससे ज्यादा माफिया को बढ़ावा और क्या हो सकता है। यह रेत माफिया भी कमलनाथ के समय में ही आया।

वचनपत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया

मंत्री बृजेंद्र ने कहा, कमलनाथ अपने वचन पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है। वे जब मुख्यमंत्री थे तब अजयगढ़ क्यों नहीं आए, यहां के लोगों को भी लाभ मिलता। जब कुछ बचा नहीं तब वे जनता से मांगने आए थे। जब जनता उनसे मांग रही थी तब उन्हें कुछ दिखा नहीं। कुछ देने के बजाए उलटे चलती हुई योजनाएं संबल, लड़ली लक्ष्मी योजना बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में ५१ हजार देने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश में एक भी बच्ची नहीं है जिसे यह राशि दी गई हो। बचन पत्र में कही गई बातें तो वे पूरी नहीं कर पाए। यदि उन्होंने काम किया होता तो हमे विकास यात्रा निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ती। विकास यात्रा में हर पात्र व्यक्ति को लाभ दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ