छतरपुर जिले की घुवारा तहसील अंतर्गत ग्राम बंधा-चंदौली के मजरा भगुयनखेरा निवासी किसान ने जब अपनी फरियाद तहसीलदार को सुनानी चाही तो तहसीलदार ने फरियाद सुनने के बजाय चेम्बर में बंद कर उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
स्थिति यह हुई कि किसान के कान से खून निकलने लगा। उधर पीड़ित किसान ने जब अपने क्षेत्रीय विधायक को दुखड़ा सुनाया तो विधायक ने तहसीलदार नसीहत दी तब कहीं जाकर तहसीलदार ने किसान से गलती मनाई। वर्तमान में किसान टीकमगढ़ जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।
भगुयनखेरा निवासी किसान नारायण लोधी ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से जमीन संबंधी कार्य हेतु तहसील के चक्कर काट रहा है। बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे इसी संबंध में वह तहसीलदार सुनील वाल्मीकि से मिलने उनके चेंबर में पहुंच गया और इसी बात से नाराज होकर तहसीलदार ने उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी। नारायण के मुताबिक मारपीट के कारण उसके कान से खून आने लगा था, बाद में तहसील के कर्मचारियों उसे बचाया।
घटना के बाद जब पीड़ित किसान ने क्षेत्रीय विधायक प्रद्ययुम्न सिंह लोधी को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया तो विधायक ने तहसीलदार को अपने समक्ष बुलाया जहां तहसीलदार ने किसान से मांफी भी मांगी। इतना ही नहीं जब यह विवाद और बढ़ा तो तहसीलदार रात में नारायण लोधी के घर उससे मिलने भी गए।
अक्सर विवादों में रहते हैं तहसीलदार
गौरतलब है कि तहसीलदार सुनील वाल्मीकि करीब तीन वर्षों से बड़ामलहरा विकासखंड में पदस्थ हैं और वे अक्सर विवादों में रहते हैं। तहसीलदार ने बड़ामलहरा और घुवारा में अपनी पत्नी तथा भाई के नाम जमीन खरीदी जिसके बाद उन पर भू-माफियाओं से सांठ-गांठ करने और उनके द्वारा बनाई जा रही कॉलोनियों तथा प्लॉटिंग में साझेदारी करने के आरोप लगे थे।
कुछ माह पूर्व एक गांव में तहसीलदार सुनील बाल्मीकि ने करीब दो दर्जन लोगों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस थमाये थे लेकिन बाद में मामला शांत हो गया, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।
बहरहाल किसान के साथ मारपीट के मामले में अब भाजपा नेता जागेश्वर शुक्ला ने हस्ताक्षेप करते हुए तहसीलदार को हटाने और मारपीट का प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।
इनका कहना
आपके माध्यम से जानकारी मिली है, मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम से जांच करवाएंगे-संदीप जीआर, कलेक्टर, छतरपुर
अगर किसान के साथ मारपीट की गई है तो गलत है, मैं अभी पूरे मामला की जानकारी लेकर कार्यवाही करता हूं।-राहुल सिलाडिय़ा, एसडीएम, बड़ामलहरा
0 टिप्पणियाँ