Banner

Chitrakoot News: जानिए कैसा है वो कूप जिससे रहा है भगवान राम का नाता

 चित्रकूट: भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में एक ऐसा कूप जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं. यह कूप प्रभु राम के वनवास काल का कूप बताया जा रहा है. प्रभु राम और माता सीता और छोटे भ्राता लक्ष्मण यहीं रहकर इस कूप का पानी पीते थे. प्रभु राम ने स्वयं इसका नाम राम बावली कूप रखा था. इस कूप मे आज भी पानी देखने को मिलता है, वहीं आसपास के सभी कूप ठप हो चुके हैं. आने वाले पर्यटक इस कूप की कहानी आसपास के लोगों से सुनते हैं.



कूप हुआ खंडहर

राम बावली कूप की बात की जाए तो आज के समय इस प्रकार का कूप का निर्माण कोई नही करा सकता है. सरकार चाहे अरबों रुपए लगा दे लेकिन इस प्रकार का निर्माण कराना असंभव है. अब इस कूप की हालत बद से बदतर हो चुकी है. इस कूप को कोई ध्यान देने वाला नहीं है. इस कूप से प्रभु राम की यादें को आज भी चित्रकूट मे महसूस किया जा सकता है.

महन्त और स्थनीय लोगों ने क्या कहा?

राम बावली कूप के आसपास रह रहे लोगों का कहना है कि यदि यहां का प्रशासन इसका पूरा मेंटेनेंस करा दे तो काफी अच्छा होगा और इस प्रकार का कूप के जैसा दूसरा कोई कुआं प्रदेश मे होना असंभव है. परंतु फिर भी इस कूप आज तक उल्लेख नहीं है कि किसने इस कूप का निर्माण कराया है. इस कूप के जैसा जल कहीं नहीं मिल सकता है.

यह राम बावली कूप यूपी-एमपी के बीच स्थित है. News 18 ने सतना प्रशासन से जानकारी की तो सतना प्रशासन ने कहा कि कूप की जल्द साफ सफाई करा दी जाएग , हमारे संज्ञान में नहीं था. यूपी प्रशासन का साफ कहना था कि यह कार्य हमारे क्षेत्र का नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ