Banner

Damoh news : सामूहिक विवाह सम्मेलन उप सरपंचों ने लिए दोबारा फेरे, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

 12 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन पथरिया के कृषि उपज मंडी परिसर में हुआ था। जिसमें करीब 75 जोड़ों के विवाह, निकाह कराए गए थे। पथरिया में संपन्न हुए विवाह सम्मेलन में 75 जोड़ों पर की गई व्यवस्था में खर्च हुए करीब चार लाख 30 हजार रुपये जिसमें किराना, बैनर फ्लेक्स, खाना के पैकेट, टेंट, विज्ञापनों के बिल इत्यादि शामिल रहे। जिसकी यदि निष्पक्षता से जांच हो जाए तो इस पूरे खेल में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।



खाना पैकेट पर खर्च हुए एक लाख 12 हजार 110

वर-वधू पक्ष के लिए खाने की व्यवस्था भी यहां पर रखी गई थी जिसमें पैकेट के माध्यम से खाना बांटा गया था। जिसमें पूड़ी, सब्जी, एक रसगुल्ला और सलाद शामिल रहे एवं खाने की कमजोर क्वालिटी और कच्ची पूड़ियां यहां पर चर्चा का विषय बनी रहीं और खाना पैकेट पर खर्च हुए करीब एक लाख 12 हजार 110 रूपये। जिसमें जवाबदार अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एक खाना पैकेट की कीमत करीब 35 से 40 रुपये रखी गई थी। वर एवं वधू पक्ष के लोगों को 15-15 खाना के पैकेट तैयार करवाए गए थे। वहीं 300 थाली अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के लिए तैयार करवाई गई थी एवं खाना के पैकेट व थाली पर करीब एक लाख 12 हजार 110 रुपए के बिल रानी दमयंती बाई स्व सहायता समूह के नाम पर स्वीकृत किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ