Banner

Damoh news : बांदकपुर स्टेशन के निकट डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गई मालगाड़ी

 Damoh news : कटनी की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी बांदकपुर स्टेशन के नजदीक आनू फाटक के पास दो हिस्सों में बंट गई जिससे पीछे के डिब्बे छूूट गए। गार्ड ने पायलट को सूचित किया जिसके बाद आगे मालगाड़ी रोकी गई और वरिष्ट अधिकारियों को सूचित किया गया। बताया गया कि कपलिंग खुलने या प्रेशर पाइप फटने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य के बाद मालगाड़ी को पीछे लाकर डिब्बों को जोड़कर गंतव्‍य के लिए रवाना किया गया। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं घटी और कुछ ही देर में सुधार भी हो गया।



जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षण मुकेश कुमार जैन ने बताया कि एक मालगाड़ी कोयला भरकर अमरकंटक पावर हाउस जा रही थी। दोपहर जब मालगाड़ी आनू और करैया फाटक के बीच पहुंची उसी दौरान डिब्बों के बीच कुछ खराबी आने के कारण इंजन आगे बढ़ गया और कुछ डिब्बे पीछे छूट गए। पीछे के डिब्बे के समीप मौजूद गार्ड ने पायलट को सूचना दी जिसके बाद मालगाड़ी को आगे रोका गया और वरिष्ट अधिकारियों के पास जानकारी पहुंचाई गई। जिससे कुछ ही देर बाद सुधार कार्य करने वाली टीम भी मौके पर पहुंच गई और मालगाड़ी को पीछे कर पीछे छूटे डिब्बों को जोड़कर कटनी की ओर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है बल्कि एक सामान्य घटना है इस प्रकार से डिब्बे कभी कभार अलग हो जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ