Banner

Damoh news : केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने खाना परोसा, झूठी पत्तलें उठाईं

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कई कार्यक्रमों में नर आए। दमोह के ग्राम खजरी में आयोजित एक सहभोज कार्यक्रम में वह लोगों की झूठी पत्तलें उठाते दिखे। वहां मौजूद लोगों ने मंत्री जी का सामाजिक समरसता से भरा एक नया अंदाज देखा। केंद्रीय स्तर के मंत्री द्वारा आम लोगों की झूठी पत्तल उठाना लोगों को आश्चर्यचकित करता रहा।



जब हमने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इसमें हैरानी की कोई बात ही नहीं है, मैं मंत्री बाद में हूं जनता का सेवक पहले हूं। आज रविदास जयंती है हमें रविदास जी की मानवतावादी, समता पर आधारित शिक्षाओं को आत्मसात करना होगा, तभी हम एक मजबूत, सुदृढ़, समता पर आधारित समाज का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति और सत्ता के मायने बदल दिए हैं वो हमेशा कहते हैं हम जनता के सेवक हैं, जनता सर्वोपरि है, कोई भी पद बाद में आता है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि पंक्ति के आखिरी व्यक्ति को भी देश की मुख्यधारा से जोड़ना है और उनके संकल्प को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ