Banner

FIR on Dhirendra Shastri brother: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर एफआइआर, बमीठा थाना पुलिस ने दर्ज किया केस

 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग पर बमीठा थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। सौरव ने 11 फरवरी की रात हाथ में पिस्टल लेकर गांव में ही एक दलित की बेटी की शादी में जाकर धमकाया था। वारदात का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। बमीठा थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की। जांच के बाद आरोपित सौरव पर एसएसी-एसटी एक्ट और अन्य अपराधिक धराओं में केस दर्ज किया गया है। खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल ने एफआइआर की पुष्टि की है।



वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद एफआइआर

बमीठा थाना प्रभारी परशराम डाबर की ओर से एफआइआर में बताया गया है कि वे 20 फरवरी को इलाका भ्रमण पर थे। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के सबंध मे मुखबिर से चर्चा कर ग्राम गढ़ा में तस्दीक की। वीडियो को लेकर कल्लू अहिरवार पुत्र बल्दुआ अहिरवार निवासी गढा से पूछताछ की। इसी पूछताछ के आधार पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई आरोपित शालिगराम गर्ग निवासी ग्राम गढा के खिलाफ एसएसी-एसटी एक्ट और धारा 294, 323, 506, 427 में केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ