झांसी और आसपास के जिलों में रहने वाले युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. युवाओं में नए कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश की जा रही है. झांसी के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बरुआसागर स्थित औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र पर गार्डनिंग प्रशिक्षण का कार्यक्रम जल्द ही शुरू होने वाला है. यह माली प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 फरवरी से 24 मार्च तक 200 घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है.
इच्छुक युवा 13 फरवरी की शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण केंद्र पर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक लोगों को बरुआसागर स्थित प्रशिक्षण केंद्र से आवेदन पत्र हासिल होंगे और वहीं पर जमा भी किया जा सकेगा. ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कुल 30 युवाओं का चयन किया जाना है. युवाओं को रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान विभाग सहित अन्य संस्थानों से जुड़े एक्सपर्ट्स ट्रेनिंग देंगे. बागवानी और पौधशाला की ट्रेनिंग के साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी.
सरकारी नौकरी के लिए आसान होगी राह
प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने वाले औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बरुआसागर के प्रभारी डॉ.बी पी सिंह ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. एक्सपर्ट्स यहां युवा को ट्रेनिंग देंगे. यहां ट्रेनिंग प्राप्त कर युवा सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में माली के पदों पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा वह खुद की पौधशाला, बागवानी या इन पर आधारित किसी व्यवसाय की शुरुआत भी कर सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ