ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम गौना निवासी एक युवक से उसका बैंक एकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड पूछने के बाद खाते से दो बार में 17,998 रुपये निकालने के मामले में थाना नाराहट पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नाराहट के ग्राम गौना निवासी सुखराम पुत्र कम्मोद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाबालिग बेटा राघवेंद्र का सर्व यूपी ग्रामीण बैंक गौना में खाता है, जिसमें 19,460 रुपये जमा थे। 24 मार्च 2022 को उसके बेटा राघवेंद्र के मोबाइल पर एक कॉल आया और उससे खाता बंद होने की कहकर उक्त खाते का नंबर एवं आईएफएससी कोड पूछा। इसके कुछ समय बाद उसके बेटा के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उसके खाते से 14,999 रुपये एवं दूसरी बार के मैसेज में 2,999 रुपये कट गए। उसने बैंक में जाकर खाते की एंट्री कराई, तो तो खाते से धोखाधड़ी से रूपये निकालना पाया गया। जिस पर उसने बैंक में शिकायती पत्र दिया तो खाते की जांच कराने की बात कही। लेकिन जांच नहीं की गई। उसने थाने व एसपी को एवं सीएम को भी शिकायती पत्र भेजे, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। अब थाना नाराहट पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
0 टिप्पणियाँ