Banner

Lalitpur News: गांवों की सड़कों पर नहीं रहेगा अंधेरा, लगेंगीं सोलर स्ट्रीट लाइट

 ललितपुर। जिले के 20 गांवों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगीं। शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार की है। जिसमें दोनों विधानसभा में 10-10 गांवों में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगीं।



जिले के गांवों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में जनपद के 20 गांवों में 12 वॉट की एलईडी लाइट व बैटरी सोलर पैनल सहित लगाई जाएगी। जनपद में प्रथम वरीयता के तौर पर दोनों विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए थे। जिसमें सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने ग्राम बार, डुलावन, बछरावनी, बस्त्रावन, ठाठखेरा, रारा, रामपुर, दावनी, अंधियारी, दैलवारा का प्रस्ताव दिया है। वहीं महरौनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने गांव कपासी, गैदौरा, सोंरई, बमराना, गुढा, मड़ावरा, किसरदा, खटौरा, डेंगना-म्यांव, अजनौरा का प्रस्ताव दिया। इन सभी बीस गांवों में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

शासन के आदेश पर दोनों विधानसभाओं के विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए थे। जिसमें उन्होंने दस-दस गांव का प्रस्ताव सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को भेजा। प्रस्ताव के बाद इन गांवों में लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ