ललितपुर। धार्मिक स्थल से माला फेंकने के आरोपी युवक को पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां एक समुदाय के कुछ लोग एकत्रित हो गए और युवक को घेरने का प्रयास करने लगे। जिस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान पुलिस की लोगों से नोंक-झोंक हो गई। हालांकि बाद में लोग वहां से भाग गए।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के एक मोहल्ला में धार्मिक स्थल पर चढ़ाई गईं मालाएं व अन्य सामग्री को फेंककर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले आरोपी युवक मोहल्ला आजादपुरा निवासी कुनाल शर्मा पुत्र रमेश शर्मा को सोमवार को दोपहर में पुलिस जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण के लिए लेकर पहुंची।
जहां कुछ लोग पहुंच गए और आरोपी को घेरने का प्रयास करने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने लोगों को रोका। जिस पर लोगों से पुलिस की बहस हो गई। वहीं पास में मौजूद सिविल लाइन पुलिस चौकी में एक पुलिस की जीप आती देख वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए। इसके बाद युवक को न्यायालय ले जाया गया। जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उसे पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ