पांच माह से मानदेय न मिलने से नाराज नगर पालिका परिषद में कार्यरत ठेका सफाईकर्मियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। काम बंद कर कर्मचारियों ने एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर से शिकायत की। एमएलसी ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर भुगतान कराने का भरोसा दिया।
सफाईकर्मी अमित, दिनेश, वृंदावन, अनिल, राधाचरण, कमलेश, दीपक ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नगर पालिका में ठेका पर तैनात हैं। पांच माह से मानदेय न मिलने से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। पालिका के जिम्मेदारों से मानदेय मांगने पर उन्हें काम से निकालने की धमकी दी जा रही है।
पांच दिन पहले एसडीएम श्वेता पांडेय को शिकायती पत्र देकर मानदेय दिलाने की मांग की थी लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। इससे वह काम बंद कर आंदोलन को मजबूर हैं। बुधवार को कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय के बाहर हो-हल्ला मचाया। इस दौरान 50 से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ