चित्रकूट. चित्रकूट जिले में 6 वर्षों से एक विधवा महिला प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास आ तो गया, लेकिन महिला ने दलालों को कुछ नहीं दिया इसलिए दलालों ने महिला का प्रधानमंत्री आवास कटवा दिया. महिला के पति की मौत 5 वर्ष पहले हो गई थी. महिला का अचानक घर तेज आंधी तूफान में ढह गया था. जिसकी वजह से महिला लगातार आवास को लेकर परेशान है. अब महिला झोपड़ी में रहने को मजबूर है. लेकिन अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर महिला पूरी तरह से थक चुकी है. महिला के आवास के लिए बीजेपी पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने एक लिखित आदेश भी दिया, लेकिन चंद पैसे न मिलने से दलालों ने महिला का आवास गायब करा दिया.
विधवा महिला का नाम उर्मिला देवी है. महिला के परिवार में 6 लोग है सभी लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर है. महिला चित्रकूट के शोभा सिंह के पुरवा ग्राम पंचायत कसहाई तहसील कर्वी में रह रही हैं. महिला का कहना है कि मेरा प्रधानमंत्री आवास 2022 की लिस्ट में आ गया था. जिसको मैं कई बार अधिकारियों से और ग्राम प्रधान से बोलते- बोलते थक गई कि मेरा आशियाना मुझे दे दीजिए, लेकिन चंद पैसों की लालच में ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों ने महिला को घुमाते रहे.
आखिर में महिला से कहते हैं कि आपका आशियाना नगर पालिका में चला गया है, जब महिला ने नगरपालिका में जाकर पता कर आया तो वहां के अधिकारियों ने कहा कि आपके घर ग्राम पंचायत में आता है. महिला को इसी तरह घुमाते रहे और अब महिला झोपड़ी में रहने को आज भी मजबूर हैं. महिला कि दर्द भरी कहानी को जब अधिकारियों से पूछा गया तो अधिकारियों ने सवाल देने से कटते हुए नजर आए हैं. अब पीड़ित महिला पूरी तरीके से परेशान हैं और कोई मदद करने वाला नहीं है.
0 टिप्पणियाँ