जिला प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन दतिया के जिला प्रभारी राशिद खान और जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को जिला शिक्षा केंद्र प्रभारी एडीपीसी राजेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कुछ जिलों के छात्रों को बोर्ड परीक्षा से छूट प्रदान की गई है, कोर्ट के निर्देश पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी कुछ जिलों को छूट देने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन अन्य जिलों में पांचवी- आठवीं बोर्ड परीक्षा के आदेश को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पूर्व की भांति यथावत रखा है।
यह अन्य जिलों के छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। सभी जिलों के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से छूट देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आयुक्त से मांग की गई है कि कोर्ट के फैसले से संबंधित जिले के साथ-साथ सभी जिलों के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से छूट प्रदान की जाए।
0 टिप्पणियाँ