झांसी। सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ सोनागिर में हर साल आयोजित होने वाले मेले के लिए रेल प्रशासन ने चार जोड़ी गाड़ियों का सोनागिर रेलवे स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया है। इसके अलावा झांसी रेल मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी कुछ गाड़ियों को अस्थायी ठहराव दिया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा चार जोड़ी गाड़ियों को झांसी रेल मंडल के दतिया जिले में आने वाले सोनागिर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 11108 /11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी मेल, 19665 /19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एवं गाड़ी संख्या 11903 /11904 वीरांगना लक्ष्मीबाई - इटावा एक्सप्रेस को पांच से पंद्रह मार्च तक के लिए सोनागिर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
इसके अलावा 22167 /68 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव पांच मार्च से ग्वालियर स्टेशन, 11107 /11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस का चार मार्च से टेहरका स्टेशन और खजुराहो-भोपाल एक्सप्रेस का ईशानगर, 12189 /90 महाकौशल एक्सप्रेस का निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ