मध्यप्रदेश में 2022 की राज्य प्रशासनिक एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को होना है। इसके लिए छतरपुर में परीक्षा केन्द्र क्रमांक 9 और 7 का नाम बदल कर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पन्ना रोड छतरपुर मध्यप्रदेश किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर छतरपुर पीयूष भट्ट ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, जिसके लिए परीक्षा केन्द्र पर बड़े बैनर (टेम्प्लेट) पर परीक्षा केन्द्र के नाम के संबंध में उक्त जानकारी अंकित करने निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र का नाम पूर्व में शासकीय महाराजा कॉलेज छतरपुर था, जो कि अब वर्तमान में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर हो गया है।
इसके साथ ही प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्र का जो नाम अंकित है वह यही परीक्षा केन्द्र है, साथ ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा पर विशेष रूप से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के साथ इस संबंध में परीक्षार्थियों को सूचना प्रदान करने विश्वविद्यालय के कुल सचिव को निर्देशित किया गया।
साभार: भास्कर
0 टिप्पणियाँ