ललितपुर। जिला अस्पताल की नई इमारत के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की खाली पड़ी जमीन का चयन कर लिया गया है। इस भूमि के संबंधित सभी दस्तावेज शासन को भेज दिए गए हैं। शासन से स्वीकृति मिलते ही यहां काम शुरू हो जाएगा। जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माण किया जा रहा है, जल्द ही इसमें पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी
वर्तमान में जो जिला चिकित्सालय है, उसको मेडिकल कॉलेज में मर्ज कर दिया है। अभी तक जिला चिकित्सालय का संचालन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन अब चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के पास अस्पताल पहुंच चुका है। मेडिकल के संचालन के साथ ही अस्पताल में मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी। क्योंकि इस अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जाएगा। अस्पताल में प्रत्येक सुविधा का मूल्य निर्धारण होगा। ऐसे में मामूली बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी जांच के रूप धनराशि खर्च करनी होगी।
0 टिप्पणियाँ