बांदा। पुलिस लाइन में स्थापित बैडमिंटन कोर्ट में शनिवार से ओपन महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इन मुकाबलों को देखने के लिए आमजन भी आ सकते हैं। उधर, आयोजन से पूर्व शुक्रवार को महिला खिलाडिय़ों ने बैडमिंटन में हाथ अजमाए। देर शाम यहां एसपी अभिनंदन व खिलाड़ी मौजूद रहे।
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित बैडमिंटन कोट में महिला खिलाडिय़ों का अभ्यास जारी है। प्रतिदिन महिला खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करतीं हैं। इसके क्रम में 24 जून से दो दिवसीय ओपन महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में कोई भी महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि जो भी महिला खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहें वह सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी के मोबाइल नंबर 9454401355 व प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्रा के मोबाइल नंबर 9454402346 पर संपर्क कर सकती हैं।
SOURCE: AMAR UJALA
0 टिप्पणियाँ