Banner

जालौन में 21 गोवंशों को मुक्त कराया

जालौन,  कुठौंद थाना पुलिस ने मंगलवार की आधी रात को चेकिंग के दौरान गो तस्करी के लिए जा रहे 21 गोवंशों को मुक्त कराया है। मौके से दो ट्रक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।




थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीतीरात को सर्विलांस, एसओजी और कुठौंद थाना पुलिस की सयुंक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली तो उसमें 21 गोवंश पाए गए।

इस दौरान ट्रक में सवार बिहार के रहने वाले पांच युवक सुनील कुमार गुप्ता, मिंटू, राजेंद्र, अकबर खान, शत्रुघन सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि वे लोग इन गाेवंशों को ट्रक में लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। इस दौरान उनके दो साथी फरार हो गए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि दो ट्रकों में 12 गाय, छह बछड़े तीन बछियाें को मुक्त कराया गया है। तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

साभार : बुंदेलखंड न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ