छतरपुर जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अब जिले के विभिन्न इलाकों से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिले की तमाम छोटी-बड़ी नदियां और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई रास्ते भी बंद हो गए हैं।
बिजावर जनपद पंचायत के ग्राम खरियानी में भी पानी भरने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां पर गांव की गलियों और लोगों के घरों में पानी भरने के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया है। कई कच्चे मकान भी इस वर्षा में डूब गए हैं।
गांव में पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी और जिले में अभी भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।
साभार: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ