बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। वहीं, बीजेपी ने भी चौथी सूची जारी कर दी है। सागर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई।
सागर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। वहीं, कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी। इस सूची में प्रदेश के सभी मंत्रियों को टिकट मिला है। सागर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई।
सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत को भी मिला टिकट
बीजेपी की चौथी लिस्ट में सागर (Bundelkhand) के तीनों मंत्रियों को टिकट दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है। राजपूत ने 2018 में कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव को चुनाव हराया था। कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में भी राजपूत मंत्री थे।
रहली से मंत्री गोपाल भार्गव
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ विधायक व वर्तमान में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। भार्गव लगातार 8 बार से रहली सीट से विधायक बते आ रहे हैं, वर्तमान में पीडब्लूडी मंत्री है। वे अपनी रहली विधानसभा क्षेत्र में पसंद किए जाते है।
खुरई से भूपेंद्र सिंह
बीजेपी चौथी सूची में सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से भूपेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह वर्तमान सरकार में नगरीय एवं आवास मंत्री हैं।
सागर से शैलेंद्र जैन
सागर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी ने फिर प्रत्याशी को रिपीट किया है। यहां से शैलेंद्र जैन को प्रत्याशी बनाया गया है। शैलेंद्र जैन 2008 से सागर विधानसभा सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं।
नरयावली से प्रदीप लारिया
सागर जिले की नरयावली विधानसभा सीट से एक बार फिर इंजी. प्रदीप लारिया को प्रत्याशी बनाया गया है। नरयावली विधानसभा सीट बीते कई बार से बीजेपी के कब्जे में है।
#BundelkhandNews #SagarNews #MPElection2023 #BJPElection
0 टिप्पणियाँ