Banner

ललितपुर-महोबा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

ललितपुर-महोबा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Bundelkhand News


डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार ललितपुर-महोबा (Bundelkhand) रेलखंड का निरीक्षण किया। संरक्षा पर फोकस करते हुए उन्होंने व्यवस्थाए परखी साथ ही विकास कार्यों की प्रगति देखी। इस बीच उन्होंने विण्डों ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशनों की सफाई व्यवस्था एवं संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार ललितपुर-खजुराहो-महोबा (Bundelkhand) रेलखंड का निरीक्षण किया। रेलवे संरक्षा को लेकर ललितपुर स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने प्लेटफार्म पर स्थित यात्री सुविधाओं सहित विकास कार्यों की समीक्षा की । ट्रेन सञ्चालन ऑपरेटिंग पैनल कक्ष तथा कार्य प्रणाली को देखा। ललितपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर टीकमगढ़ स्टेशन पहुंचे। जहां दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति, कोर्ड लाइन तथा निर्माणाधीन माल गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने मार्ग में आने वाले छतरपुर, खजुराहो आदि स्टेशनों का संरक्षा दृष्टि से सघन निरीक्षण किया। उन्होंने महोबा-झांसी रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रासिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, महोबा से झांसी के मध्य दोहरी लाइन की कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रासिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डल के विभागाध्यक्ष अफसर मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ