समीक्षा के दौरान सीडीओ ने की कार्रवाई
वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जनपद (Bundelkhand) को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 13,048 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। विकासखंडवार लक्ष्य को भेजते हुए, लाभार्थियों के खातों में प्रथम किश्त भेज गई गई थी। सचिवों को इन आवास बनाने की जिम्मेवारी थी। वित्तीय वर्ष को समाप्त हुए भी छह माह गुजर चुके हैं, लेकिन अभी सिर्फ 7771 आवासों का ही कार्य पूरा हुआ है। बाकी 5277 आवास अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने 17 ग्राम विकास अधिकारियों को सूचीबद्ध किया, जिनकी ग्राम पंचायतों में प्रगति अच्छी नहीं पाई गई। इन सचिवों में भगवान दास, शरद यादव, अशोक कुमार, रविकांत, शैलेंद्र कुमार, बसु बुंदेला, कुसुम उपाध्याय, स्वाति वर्मा, अमित कुमार जैन, अजय प्रताप, अवधेश प्रताप सिंह, ब्रह्म कुमार रिछारिया, विनीत दुबे, अनूप केसरी, अनिल त्रिपाठी, पंकज सोनी व मनीष वर्मा शामिल हैँ। इन सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई।
#BundelkhandNews #BundelkhandSamachar #BundelkhandKhabar
0 टिप्पणियाँ