Banner

मनरेगा कार्यों की प्रगति में खराबी: डीसी मनरेगा द्वारा ब्लॉकवार समीक्षा

खंड विकास अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर सुधार करने के दिए निर्देश

Bundelkhand News


ललितपुर। जनपद की ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों की प्रगति को लेकर मंगलवार को डीसी मनरेगा ने ब्लॉकवार समीक्षा की। जिसमें करीब आधा दर्जन कार्यों की प्रगति काफी खराब पाई गई। इसको लेकर डीसी मनरेगा ने सभी खंड विकास अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।


जनपद के ग्रामीण क्षेत्र (Bundelkhand) के मजदूर वर्ग के लोगों का पलायन रोकने और गांव में ही रोजगार देने लिए मनरेगा योजना संचालित की जा रही है। लेकिन जनपद में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को शासन की मंशानुसार काम उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है। जिस कारण से प्रदेश में जनपद की रैंक ठीक स्थिति में नहीं है। इसके साथ मनरेगा में अन्य बिंदुओं को लेकर भी स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। इसको लेकर मंगलवार को डीसी मनरेगा रवींद्रवीर ने जनपद की ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों की प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की। समीक्षा में आधार प्रमाणीकरण, नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम की प्रगति, वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक के लंबित रिजेक्शन, एरिया ऑफिसर एप की प्रगति, बिना आधार के कार्यरत जॉब कार्डधारक श्रमिक विवरण, अपूर्ण कार्य की प्रगति खराब पाई गई। इसको लेकर डीसी मनरेगा ने सभी खंड विकास अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ सुधार न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है।


#BundelkhandNews  #BundelkhandSamachar #BundelkhandKhabar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ