Banner

Chhatarpur: खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का चुनाव को लेकर बहिष्कार

Chhatarpur: खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का चुनाव को लेकर बहिष्कार, बैनर पर लिखा ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

Bundelkhand News, chhatarpur, roads, rural , election , bundelkhand 24x7

Chhatarpur: जिले के ग्राम फूटेरा के ग्रामीणों ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि इस गांव की सड़क का हाल बद से बदतर है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया था।

छतरपुर (Bundelkhand) जिले के ग्राम फूटेरा के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 25 वर्षों से वे सड़क बनवाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है। इसी से नाराज ग्रामीणों ने अब आगामी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।

बैनर पर लिखा ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

ग्रामीणों ने खराब सड़क के ऊपर एक बैनर लगाया है। जिसमें लिखा हुआ कि रोड नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी सड़क नहीं बनेगी वे मतदान नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि सड़क मार्ग खराब होने के कारण गांव के लोगों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण से ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ