CM शिवराज सिंह चौहान: टीकमगढ़ में सभा में किया 'एक परिवार एक रोजगार' का वादा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को करीब ढाई घंटे की देरी से टीकमगढ़ (Bundelkhand) पहुंचे। जनसभा में उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनी तो 'एक परिवार एक रोजगार' की दिशा में काम होगा। प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी या स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। देरी के कारण सीएम ने टीकमगढ़ में रोड शो का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया।
टीकमगढ़ । म.प्र. के प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देने का संकल्प हमने लिया है चाहे सरकारी नौकरी हो, चाहे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हो, स्वरोजगार हो या प्राइवेट सेक्टर हो, हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देंगे एवं अगले साल एक लाख युवाओं की भर्ती की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ