Banner

जालौन: मझवार आरक्षण के विषय पर केंद्र एवं राज्य सरकार गंभीर हैं- संजय निषाद

जालौन: मत्स्य विभाग की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को मिल रहा है-संजय निषाद

Bundelkhand news, jalaun, sanjay nishad, state government, central government, bundelkhand 24x7


पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के साथ भेदभाव किया था- संजय निषाद

मझवार आरक्षण के विषय पर केंद्र एवं राज्य सरकार गंभीर हैं- संजय निषाद

जालौन कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कुठौंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मत्स्य विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को सीधे तौर पर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भारत सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के मछुआरों के विकास के लिए 39000 करोड रुपए आवंटित किए हैं, बल्कि इसके विपरीत पूर्व की केंद्र की सरकारों ने 67 वर्ष में 3000 करोड रुपए ही आवंटित किए थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के छुआ समाज के विकास के लिए कटिबद्ध हैं निषाद ने कहा कि प्रदेश में मछुआ समाज के उत्थान हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र हेतु), मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज वोट योजना, मछुआ कल्याण कोष (6 मदो के तहत मछुआ समाज को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतु) संचालित की जा रही हैं। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर गंभीर है,

माननीय मुख्यमंत्री जी ने आरजीआई रजिस्टार जनरल ऑफ़ इंडिया को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज को पूर्व में किस कोट के तहत आरक्षण मिलता था उसकी जानकारी मांगी गई थी, जिस पर रगी ने उत्तर देते हुए कहा है कि 1931 1941 1951 1961 1971 1981 और 1991 तक उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज की गिनती अनुसूचित जाति में की जाती थी निषाद ने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर शिल्पकार जाती नहीं जातियों का एक समूह है जैसा शासनादेश जारी किया जाना है की उत्तर प्रदेश में मझावर जाती नहीं जातियों का एक समूह है और विभिन्न 16 उपजातियां मझवार की पर्यायवाची जातियां हैं, प्रदेश एवं केंद्र सरकार मछुआ आरक्षण के विषय पर गंभीर है और जल्द ही सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।

श्री निषाद जी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि तीनो राज्य की जनता ने मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देश के प्रति जवाबदेही और कामकाज पर मोहर लगाई है।

निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी मे चारों राज्यो में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार त्रेता युग मे रावण राज खत्तम करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का साथ महाराजा गुह्यराज निषाद जी ने अपनी सेना देकर रावण राज खत्तम किया था आज ठीक उसी प्रकार तीनों राज्य में कुशासन और कुप्रचार का अंत हुआ है और देशहित में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया है।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ