गरीब बच्चों के विकास में योगदान दें संपन्न लोग : राज्यपाल
चित्रकूट। कसहाई गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गरीब बच्चों की देखभाल मां की तरह करती हैं। उनकी पढ़ाई के साथ ही खाने-पीने और उनकी सेहत तक का ध्यान रखती हैं। संपन्न व्यक्ति अपने बच्चों के साथ ही गरीब बच्चों के लिए कार्य करें। यदि बच्चे खुश रहेंगे तो परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि गरीबी के कारण बच्चे पिछड़ जाते हैं। खाने-पीने की कमी के चलते बीमार और कुपोषित भी हो जाते हैं। ऐसे बच्चों के विकास के लिए साधन संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। बताया कि वह खुद बच्चों को गोद लेकर उनकी देखभाल करती हैं। जिस तरह बड़े लोग कुर्सी की चाह मेें खड़े रहते हैं, जब उनको कुर्सी मिल जाती है तो खुश हो जाते हैं, उसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र में जब बच्चों को पढ़ने के लिए कुर्सियां मिल जाती हैं तो वे भी खुश हो जाते है। कहा कि आठ वर्ष की आयु में बच्चे 80 प्रतिशत तक सब कुछ सीख लेते हैं, इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी वृंदा शुक्ला, सीडीओ अमृतपाल कौर, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सुनील सिंह पटेल, शिवाकांत पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, साकेत बिहारी शुक्ला आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ