Banner

Lalitpur News: बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए पृथक प्रांत का निर्माण जरूरी

Lalitpur News: बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए पृथक प्रांत का निर्माण जरूरी

Bundelkhand News, lalitpur, bundelkhand, development, constructuin , india, bundelkhand 24x7


ललितपुर। रविवार को स्थानीय कंपनीबाग में बुंदेलखंड विकास सेना की एक बैठक हुई। नए वर्ष में पृथक बुंदेलखंड प्रांत निर्माण का संकल्प लिया। साथ ही बुंदेलखंड प्रांत निर्माण के नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए पृथक राज्य का निर्माण अधिक आवश्यक है।

संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा संगठन 13 जनवरी 2023 को बुविसेना पृथक बुंदेलखंड प्रांत निर्माण के लिए प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा संगठन बीते लगभग 25 वर्षों से पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहा है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ देश का प्रमुख भूभाग बुंदेलखंड वर्षों से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की उपेक्षा का शिकार है। बेरोजगारी, अशिक्षा, चिकित्सा, पेयजल सड़क, बिजली, उद्योग शून्यता जैसी समस्यों से जूझ रहे बुंदेलखंड को कोरोना महामारी ने तोड़कर रख दिया है। पूर्व सरकारों के आश्वासनों के बावजूद वर्तमान केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड प्रांत निर्माण के संबंध में कोई पहल नहीं की है। अन्य वक्ताओं ने कहा बुंदेलखंड विकास सेना आने वाले समय में प्रांत निर्माण के लिए अपना आंदोलन और तेज करेगी। समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में घूम घूमकर जनजागरण किया जाएगा। इस दौरान महेंद्र अग्निहोत्री, राजमल बरया, राजेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, अमरसिंह बुंदेला, बीडी चंदेल, परवेज पठान, हरीशंकर कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, नंदराम कुशवाहा, गफूर खान, लोकेश रैकवार, खुशाल बरार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े -

22 जनवरी को जय श्रीराम बोल करेंगे आत्मदाह! महिला ग्राम प्रधान ने इच्छामृत्यु की राज्यपाल से मांगी अनुमति


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ