Banner

चित्रकूट में राघवेंद्र मिश्र अध्यक्ष और सूर्यभान को मंत्री चयनित किया गया

चित्रकूट में राघवेंद्र मिश्र अध्यक्ष व सूर्यभान मंत्री चुने गए

Bundelkhand News चित्रकूट में राघवेंद्र मिश्र अध्यक्ष और सूर्यभान

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला अधिवेशन गोस्वामी इंटर कालेज छीबों में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने किया। उन्होने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए शिक्षकों को एकजुट रहने की जरूरत है। शिक्षक 24 जनवरी को काली पट्टी बांधकर सरकार की नीति का विरोध करेंगे।

विधायक ने कहा कि अगर सरकार ने शिक्षकों को बहाल न किया तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने व्यवसायिक शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों, वित्तविहीन शिक्षकों की मांगों को सरकार से अविलंब निराकरण कराने की मांग की है। इस दौरान 31 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें राघवेंद्र मिश्रा लगातार 19 वीं बार जिलाध्यक्ष चुने गए है। जयशंकर ओझा जिला उपाध्यक्ष, सूर्यभान सिंह मंत्री, राज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, राजकुमार आडीटर चुने गए। इस मौके पर फूलचन्द्र द्विवेदी, नंदलाल पाल, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ