Banner

Chhatarpur : शहर में चल रहा है " मेरी गली साफ़ गली " अभियान , बस स्टैंड पर लगे हुए है कचरे के ढेर

Chhatarpur News - शहर के बस स्टैंड में गंदगी से हो रही छवि खराब छतरपुर. छतरपुर नगर पालिका के द्वारा इन दिनों शहर में मेरी गली सबसे साफ गली अभियान चलाकर अखबारों में सुर्खियां बटोरी जा रही हैं लेकिन सच्चाई इससे अलग है।

छतरपुर नगर पालिका के द्वारा इन दिनों शहर में मेरी गली सबसे साफ गली अभियान चलाकर अखबारों में सुर्खियां बटोरी जा रही हैं लेकिन सच्चाई इससे अलग है। नगर पालिका के कर्मचारियों की खानापूर्ति के कारण शहर के बस स्टेण्ड पर इन दिनों कचरे के ढेर लगे हुए हैं। खासतौर पर बस स्टेण्ड क्रमांक 2 पर गंदगी का जो आलम है वह शहर की छवि खराब कर रहा है। यहां के दुकानदार भी नगर पालिका की लापरवाही से बुरी तरह परेशान हैं।

बस स्टैंड क्रमांक 2 पर मोबाइल की दुकान संचालित करने वाले किशन सिंह निरंजन कहते हैं कि मिशन अस्पताल के बगल में जहां से महोबा रोड की बसों का प्रवेश होता है उस मोड़ को नगर पालिका ने कचरे का मोड़ बना दिया है। यहां नगर पालिका के कर्मचारी ही मोहल्ले से निकला हुआ कचरा फेंककर चले जाते हैं। दिन भर इस कचरे में दर्जनों मवेशी खाना तलाशते रहते हैं जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अन्य दुकानदार अमित साहू ने बताया कि बस स्टेण्ड क्रमांक 2 पर लगभग 50 मीटर तक कचरा ही कचरा पड़ा रहता है। यहां से निकलने वाले लोगों को अपने चेहरे पर कपड़ा लगाना पड़ता है। ग्राहक भी यहां की दुकानों पर नहीं रूकते। नगर पालिका यदि इस दिशा में ध्यान नहीं देती तो इससे लगातार शहर की छवि खराब हो रही है।

साभार : पत्रिका 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ